Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली

Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत दे दी गई है. ईडी ने हेमंत सोरेन पर रांची में स्थित जमीन को लेकर घोटाला करने का आरोप लगाया था. शुक्रवार (28 जून) को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जिसके बाद हेमंत सोरेन की जमानत को मंजूरी दे दी गई है. हेमंत सोरेन ने 27 मई को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : लापरवाही की हद, करना था घुटने का इलाज कर दिया छाती का आपरेशन , हुई मौत

आपको बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. साथ ही हेमंत सोरेन पर 8.42 एकड़ की जमीन का घोटाला करने का आरोप लगाया गया था. फिलहाल वे बिरसा मुंडा जेल में हैं। (Hemant Soren Bail)

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत
जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से पार्टी का कामकाज उनकी पत्नी कल्पना सोरेन देख रही हैं. झारखंड में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सोरेन को जमानत मिलना पार्टी के लिए बड़ी राहत है। (Hemant Soren Bail)

Related Articles

Back to top button