Jio New Plan : जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा हुआ, नई दरें 3 जुलाई से होंगी लागू

Jio New Plan: देश की शीर्ष दूरसंचार कंपनी जियो तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.” कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़े :- T20 World Cup Semi-Final 2 : खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर टीम इंडिया, एकतरफा मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदा

सबसे कम रिचार्ज (Jio New Plan) की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी. यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।

वार्षिक रिचार्ज प्लान (Jio New Plan) की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी. कंपनी के बयान के अनुसार, “सभी 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा… नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button