NIA Raid in Chhattisgarh : नक्सलगढ़ में NIA का बड़ा एक्शन, सामानों के साथ फिर दो को दबोचा

NIA Raid in Chhattisgarh : राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने देर रात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल गतिविधियों को लेकर छापेमारी करते हुए कई वस्तुएं बरामद की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी। कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांव मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी गांव में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये सहित नक्सल गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, 10 जिलों में जुलाई से शुरू होगी फ्री कोचिंग

एनआइए (NIA Raid in Chhattisgarh) ने इस कार्रवाई की जानकारी एक्‍स हैंडल पर दी है। उल्लेखनीय है कि बस्तर क्षेत्र के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एनआइए ने तीन दिन पहले पूर्वी बस्तर संभाग में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी। यहां छापेमारी के दौरान नौ लाख नकद व हथियार मिले थे। (NIA Raid in Chhattisgarh)

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : सीएस अमिताभ जैन को अतिरिक्त जिम्मेदारी, राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी बने

Back to top button