रोहित और विराट के बाद जडेजा ने भी की T-20 से रिटायरमेंट की घोषणा, PM मोदी ने लिखा स्पेशल नोट

Ravindra Jadeja T20 Retirement: ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के 2 सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं T-20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। T-20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। यह मेरे T-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। आप लोगों के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद चक्रवाती तूफान में फंस गई टीम इंडिया? स्वदेश लौटने में हो सकती है देरी

वहीं रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर PM नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल छूने वाली बात लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा- प्रिय रवींद्र जडेजा आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कई सालों में आपके शानदार T-20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीता है। साथ ही 2011 के बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। (Ravindra Jadeja T20 Retirement)

जडेजा ने भारत के लिए 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने T-20 फॉर्मेट में कुल 74 मैच खेले। इस दौरान 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए। साथ ही 54 विकेट भी लिए। इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में भारतीय T-20 टीम में 2009 से 2024 तक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 30 मैच खेले, जिसमें जडेजा ने 130 रन बनाए और 22 विकेट लिए। भारतीय ऑलराउंडर ने एशिया कप में 6 मैच खेले, जिसमें दो पारियों में उन्होंने 35 रन बनाए।  T-20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के 8 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7 और 10 रन रहे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला। (Ravindra Jadeja T20 Retirement)

 

Back to top button