पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

South Africa in Final: T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-1 में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री ली है। साथ ही अपने ऊपर लगा चोकर्स का दाग भी मिटा दिया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। हालांकि इस बार T-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ग्रुप स्टेज से लेकर अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। दरअसल, त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की।

यह भी पढ़ें:- लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, देर रात दिल्ली AIIMS में कराया गया भर्ती

अफगानिस्तान की पहली बैटिंग करने का फैसला उन्हें ही भारी पड़ गया। टीम पहले बैटिंग करते हुए 56 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में 57 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा 29 रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए। वहीं 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। (South Africa in Final) 

बिना बदलाव के उतरी थी दोनों टीम

साउथ अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या मैच खेला। इधर, अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नांग्याल खरोती, नूर अहमद और नवीन-उल-हक मैच खेलते नजर आए। दोनों टीमों के कप्तान अपने-अपने प्लेइंग-11 में बिना कोई बदलाव के उतरी थी। (South Africa in Final)

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी अफगानिस्तान 

साउथ अफ्रीका चोकर्स कहलाती आई है, जो 32 साल से टीम का पिछा नहीं छोड़ रहा था। वनडे, टेस्ट और T-20 यानी क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में डंका बजा चुकी टीम कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेली थी। साउथ अफ्रीका 13 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार हार गई। कभी बारिश ने धोखा दिया तो कभी किस्मत ने साथ नहीं दिया। इस तरह साउथ अफ्रीका को कभी जीत हासिल नहीं हुई। वहीं अफगानिस्तान अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल खेलने उतरी थी, लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। कप्तान राशिद खान ने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए खुशियों का जरिया सिर्फ क्रिकेट है। सेमीफाइनल में पहुंचने पर अफगानिस्तान में खूब जश्न मनाया गया था, जिसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। (South Africa in Final)

 

Back to top button