Trending

T20 World Cup Champion: टीम इंडिया बनी विश्व विजेता, 17 साल बाद इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, जीत पर झूमी दुनिया, पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई

T20 World Cup Champion : भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप फतह कर फिर चैम्पियन बना है. भारत पिछले 17 सालों में 3 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है. इनमें 2 टी20 और 1 वनडे कप शामिल है. इसी के साथ अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 वनडे वर्ल्ड कप और 2 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिए हैं. और इंडिया 4 वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की तीसरी क्रिकेट टीम बन गई है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है.

यह भी पढ़ें:- बारिश में भीगते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया श्रमदान, एक ही दिन में कई क्विंटल जलकुंभी निकाली गई 

भारत का चौथा वर्ल्ड कप
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता (T20 World Cup Champion) है. पहली बार 2007 में एमएस धोनी की टीम ने भारत को इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है. पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों दूसरी बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य हैं. 2007 की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम में रोहित शर्मा थे, लेकिन कोहली नहीं थे. साल 2011 की चैंपियन टीम में कोहली साथ थे, पर रोहित नहीं थे.

T20 World Cup Champion

पंड्या ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल शनिवार को बारबाडोस में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 176 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर रोककर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. हार्दिक पंड्या ने अफ्रीकी टीम को इस ओवर में सिर्फ 8 रन बनाने दिए. इस तरह तरह भारत ने 7 रन से मैच जीत लिया.

भारत ने 34 रन पर 3 विकेट गंवाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. यह फैसला तब गलत साबित होने लगा जब भारत ने 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा 9, सूर्यकुमार यादव 3 और ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर प्रमोट किया. यह दांव चल गया. अक्षर ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और एक चौका लगाया.

अर्शदीप सिहं ने दिलाई चौथी कामयाबी
अर्शदीप सिहं ने डिकॉक (39) को आउट कर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई. डिकॉक जब आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 106 रन था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका इसके बावजूद लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ता रहा. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर अपनी टीम को 151 के स्कोर तक ले गए.

बुमराह ने यानसेन को चलता किया
एक समय दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब था. उसे जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे और हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर थे. 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने क्लासेन को पंत के हाथों कैच करवा दिया. इस विकेट के बाद तो भारतीय खिलाड़ी घायल शेर की तरह शिकार पर टूट पड़े. 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट भारत की मैच पर पकड़ मजूत कर दी. 19वें ओवर में अर्शदीप विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने सिर्फ 4 रन खर्च किए. इससे अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ गया. (T20 World Cup Champion)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, “इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है.”

https://x.com/narendramodi/status/1807114429667975428

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, “रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता. मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके. इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है. आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा. हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

https://x.com/kharge/status/1807114015736471694

Back to top button